आरक्षकों के छत्तीसगढ़ में लाखो पद रिक्त, गृहमंत्री पदों के विरुद्ध भर्ती की करें घोषणा – जनसभा
छत्तीसगढ़ । राज्य के गृह मंत्री (पुलिस विभाग) को संबोधित करते हुए जनसभा के अध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस विभाग में आरक्षकों की अनेकों पद रिक्त हैं। छत्तीसगढ़ में पूर्व सरकार के समय वर्ष 2018 में अंतिम बार पुलिस आरक्षकों की भर्ती की गई थी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में सभी पंचायतों से युवाओं में पुलिस विभाग में आकर देश की सेवा का जुनून देखा गया है। शिक्षा समाप्ति के बाद से ही नवजवान शरीर सौष्ठव और दौड़ इत्यादि खेलों के माध्यम से पुलिस भर्ती की तैयारियों में जुट जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस समय राज्यभर से लाखों युवा पुलिस आरक्षक बनकर देश की सेवा करने के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी हो कि शासन में आरक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिघ्रातीशीघ्र पुलिस (डीईएफ, सीएएफ, होमगार्ड, यातायात) आरक्षकों की भर्ती की घोषणा करने की मांग लेकर आज राजधानी में अलग अलग जिलों से आए हजारों युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए मांग उठाई है।