मध्यप्रदेश में कुल्हाड़ी से वारकर हत्या के दो मामले सामने आए है। पहला मामला जबलपुर का है जहां तीन बदमाशों को एक युवक पर डंडे और कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया। दूसरा मामला पन्ना जिले का है जहां धोखे से एक व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में मामूली विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने युवक को डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है कि, हमला इतना जबरदस्त था कि, घटनास्थल पर ही उमाशंकर अहिरवार उर्फ छोटू की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के मूल कारण अभी सामने नहीं आया है की, किस वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। रिश्तेदारों के मुताबिक मृतक की किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं थी। बताया जा रहा है कि, पहले इन लोगों में मामूली विवाद हुआ जिसके बाद विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि, बात हत्या तक आ गई।
खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या
नीलमराज शर्मा, पन्ना। जिले के बृजपुर थाना के बड़गाडी के नई बस्ती पुखरा में मामूली विवाद के चलते खेत की रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी से वारकर की हत्या कर दी गई। ग्राम पंचायत बड़गड़ी के ग्राम पोखरा के जंगल में फूल सिंह पिता फरसा सिंह उम्र 50 वर्ष को काम के बहाने बुलाकर आरोपी ग्यासी पिता रम्मू उम्र 25 वर्ष उसे आगे आगे जाने को कहा और पीछे से कुल्हाड़ी से जोरदार सिर पर वार कर दिया जिससे वह मौके पर ही गिर गया। लगभग आठ 10 बार कुल्हाड़ी की संघातिक वार से फूल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी के चिल्लाने पर मौके पर भाई पहुंचा और उसे वहां से लेकर आए डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी ग्यासी प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।