भोपाल। मध्य प्रदेश को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की बड़ी सौगात मिलने वाली है। वंदे भारत ट्रेन का पहला रैक भोपाल पहुंचा है। नागपुर से यह रैक रविवार को शाम 7.30 बजे पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते है। रानी कमलापति स्टेशन पर तेजी और जोरों शोरों से तैयारियां जारी है।
यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होकर नई दिल्ली (New Delhi) तक जाएगी। इस ट्रेन में इसमें कुल 16 कोच हैं, 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। यात्रियों को लंच और डिनर की फैसेलिटी भी दी जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। शनिवार को इस रूट पर ट्रेन नहीं चलेगी। सुरक्षा के लिए ट्रेन के कोच में CCTV कैमरे भी लगाए गए है। साथ ही कोच में इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्री मोबाइल का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।