कोटा में रामनवमी के जुलूस के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। गुरुवार को निकल रहे जुलूस के दौरान करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से झुलस गए। बता दें कि यह हादसा सुल्तानपुर कस्बे के कोटडादीप गांव के अखाड़े में करतब दिखाने के दौरान हुआ।
करतबाद के दौरान एक युवक का चक्र ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर जाकर अटक गया। जिसे निकालने की कोशिश में यह भयानक हादसा हो गया। करतब दिखाने वाले सभी लोग श्री मंशापूर्ण व्यायामशाला, बड़ौद नगर से जुड़े हुए थे।
बता दें कि युवक एक के ऊपर एक चढ़कर रस्सी से चक्र को उतार रहे थे। तभी सबसे ऊपर मौजूद युवक का हाथ 11 केवी की इलेक्ट्रिक लाइन से छू गया। इसके बाद ही जोरदार धमाके के साथ सभी सात युवक करंट की चपेट में आ गए। सभी को आनन-फनन में सुल्तानपुर हॉस्पिटल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने बड़ोद निवासी महेंद्र यादव, अभिषेक नागर, ललित प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में झुलसे हिमांशु, राधेश्याम और अमित को कोटा के अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में घायल एक अन्य का इलाज सुल्तानपुर में जारी है।