नई दिल्ली . एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर आज आधी रात के बाद सफर करना महंगा हो जाएगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल दरों में साढ़े तीन से सात फीसदी तक बढ़ोतरी की है.
कम दूरी के लिए 10 फीसदी तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा. दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल दर बढ़ाने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि टोल दरों में बढ़ोतरी वाहनों की संख्या के आधार पर की गई है. कुछ नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहनों की संख्या अधिक है. इस कारण से उनके लिए टोल दरों में साढ़े तीन फीसदी की वृद्धि की गई है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ तक चार पहिया वाहन काफी ज्यादा हैं. इस कारण रेट पांच रुपये बढ़ाया गया है.
मथुरा टोल पर आज रात 12 बजे से वाहन चालकों को टोल टैक्स के लिए जेब और ढीली करनी होगी. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक अप्रैल से टोल में वृद्धि की घोषणा की है. जनपद में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर महुवन और होडल के पास स्थित टोल नाकों से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से 5-6 फीसदी ज्यादा टैक्स भरना होगा.
यहां टोल हुआ मंहगा
नेशनल हाइवे (NH 19) के रास्ते फरीदाबाद से पलवल जाना महंगा हो गया है. गदपुरी और करमन टोल पर कार के लिए 5 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, पलवल से (वाया कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे) गाजियाबाद (5), नोएडा और ग्रेटर नोएडा (5) और कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम (5) के साथ ही सोनीपत (10) जाने के लिए लोगों को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी. सभी टोल पर 31 मार्च रात 12 से नया रेट प्रभावी हो जाएगा. हालांकि फरीदाबाद से गुड़गांव जाने के लिए फिलहाल बंधवाड़ी टोल पर नया टैक्स नहीं लगाया गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पलवल से बल्लभगढ या बल्लभगढ फरीदाबाद जाना महंगा हुआ है.
टोल बढ़ा सुविधाएं नहीं लोगों का कहना है कि एनएच-9 पर इतना महंगा टोल लेने के बाद भी सुविधाएं न के बराबर हैं. हाईवे पर न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही अन्य कोई सुविधा. इफ्तेखार सैफी एडवोकेट का कहना है कि टोल बढ़ाया जा रहा है तो यात्रियों और वाहन मालिकों के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध करानी चाहिए. अभी तक हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. अव्यवस्थाओं के बीच टोल बढ़ाना गलत है.
जगह-जगह हैं कट वाहन मालिकों ने कहा कि टोल बढ़ाने से पहले क्षतिग्रस्त हाईवे को ठीक कराना चाहिए. हाईवे पर जगह-जगह कट बने हैं. टोल प्लाजा के अलावा कहीं भी लाइट की व्यवस्था नहीं है. टोल प्लाजा पर लाइन लगने की समस्या भी अभी खत्म नहीं हुई है.