अमेरिका में तूफान (storm in America) ने हाहाकार मचा रखा है. प्रकृति के कहर के आगे दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी अक्सर बेबस और लाचार नजर आता है. निसर्ग के इस हमले में अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रकृति का कहर सबसे ज्यादा टेनेसी, अर्कांसस, इंडियाना और इलिनोइस में टूटा है. रविवार को भी यहां तेज आंधी, तूफान और बवंडर की चेतावनी जारी की गई थी.
हजारों घर बर्बाद
इस प्राकृतिक आपदा में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है. दो हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त और क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तूफान की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उसके सामने बड़े-बड़े वाहन पलट गए. बिजली के तार गिरे. मजबूत खंभे और बड़े-बड़े पेड़ उखड़ गए.
आपातकाल की घोषणा
अर्कांसस की गवर्नर सारा हुकाबी सैंडर्स ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. यहां नेशनल गार्ड को लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है. गवर्नर सैंडर्स ने कहा कि वह मुश्किल समय में अपने लोगों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने बहुत जल्द संघीय सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
अर्कांसस, टेनेसी, इंडियाना, इलिनोइस और टेक्सास में अधिक नुकसान की सूचना है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस विनाशकारी बवंडर की वजह से 6 लाख से ज्यादा घरों में बिजली बंद हो गई है. अरकंसास के गवर्नर ने कहा कि कम से कम पांच लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए, क्योंकि राजधानी लिटिल रॉक सहित अर्कांसस में कई बवंडर आए.