प्रार्थी शिव कुमार ढीमर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बी.एस.यू.पी. कालोनी तेलीबांधा रायपुर में रहता हूं तथा कैटरिंग का काम करता हूं। दिनांक 31/03/2023 को गौरी गौरा चौक तेलीबांधा का राम नवमी जुलुस निकला था, जिसमें प्रार्थी तथा मोहल्ले के कई लोग शामिल होकर डांस कर रहे थे, राम नवमी जुलुस कैनाल रोड तरफ से घुमते हुये तारू चौक होकर श्याम नगर गुरूद्वारा के आगे गुरूनानक हाल के पास पहुंचा था, कि नाचते समय तेलीबांधा का शुभम अपने साथ एक लडका को लेकर आया और डी जे के सामने डांस करने लगा, डांस करते समय उसका हाथ प्रार्थी को लग रहा था, जिस पर प्रार्थी शुभम को ठीक से डांस करो मुझे तुम्हारा हाथ लग रहा है कहा, उसी बात को लेकर शुभम निवासी तेलीबांधा प्रार्थी को अश्लील गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। मारपीट को देखकर प्रार्थी के मोहल्ले का सुशांत सेन्द्रे बीच बचाव करने आया तो उसे भी शुभम अश्लील गाली देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, जिस पर सुशांत सेन्द्रे नीचे गिर गया, सुशांत सेन्द्रे द्वारा शुभम को क्यों गाली गलौच कर मारपीट कर रहे हो कहने पर शुभम जान से मारने की धमकी देते हुये अपने जेब से चाकू निकालकर सुशांत सेन्द्रे की हत्या करने की नियत से बांये तरफ पेट में चाकू मारकर प्राण घातक हमला कर फरार हो गया। जिस पर आरोपी शुभम के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 212/23 धारा 294, 506बी, 307 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी शुभम साहू की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर घटना में संलिप्त आरोपी शुभम साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग बटनदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – शुभम साहू पिता समारू साहू उम्र 22 साल निवासी जोड़ा जैतखाम के पीछे तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।