टीवी शो ‘अनुपमा’ में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने डॉ. सिमरन, मनीषा साराभाई और पिंकी जैसे आइकॉनिक किरदार किए हैं। अभी वह टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ के जरिए सभी का दिल जीत रही हैं। रुपाली गांगुली के करियर का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर जा रहा था, लेकिन मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में एक मेजर ट्विस्ट आया। रुपाली गांगुली को उन्हीं के फैंस ने बॉडी शेम और एज शेम करना शुरू कर दिया।
‘मेरे पैर नहीं संभाल पाते थे मेरा वजन’
रुपाली गांगुली ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी काफी कॉम्पलिकेटेड थी और मां बनने के बाद थायरॉएड और बदली लाइफस्टाइल के चलते उनका वजन काफी बढ़ गया। रुपाली गांगुली ने बताया, “मैंने अलग-अलग चीजें खाना शुरू कर दिया और बहुत जल्द मेरा वजन 83 किलो तक पहुंच गया। एक वक्त के बाद मेरी एढ़ियां ही मेरा वजन नहीं संभाल पाती थीं। जब मैं अपने बच्चे को खिलौना गाड़ी में बिठाकर घुमाने ले जाती तो लोग कहते, ‘अरे तू तो मोनीषा है ना, कितनी मोटी हो गई है।’
जब रुपाली की दोस्त बोली- तू तो आंटी बन गई
रुपाली गांगुली ने बताया, “हो सकता है कि किसी ने यह बात बहुत अच्छे ढंग से कही हो, लेकिन आपको बुरा लगता है। वो बात तब चुभ जाती है। मेरी एक एक्ट्रेस फ्रेंड मेरे पास आई और बोली- अरे तू तो आंटी बन गई। ये चीजें आपको मानसिक तौर पर प्रभावित करती हैं, ये दिमाग में ठहर जाती हैं और आपको परेशान करती हैं। लोगों को आपको आंटी या मोटी कहने का अधिकार नहीं है। यह आप तय करेंगे कि आपको क्या कहकर पुकारा जाए।
अनुपमा के बाद भी हुई हूं ट्रोलिंग का शिकार
रुपाली गांगुली ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उस फेज के बाद मैं स्ट्रॉन्ग हो गई। मुझे अनुपमा टीवी शो के बाद भी बॉडी शेमिंग और एज शेमिंग का शिकार होना पड़ा है। अरे तुम्हारे रिंकल्स दिख रहे हैं, अरे वो मोटी औरत, हां मेरे रिंकल्स हैं। मुझे उन पर गर्व हैं। मैंने अपना हर रिंकल कमाया है। मैं आज जो कुछ भी हूं उस पर मुझे गर्व पर। अब अनुपमा के 3 साल बाद मैं खुद को वैसा स्वीकार कर पाती हूं जैसी मैं हूं। कोई भी महिला इससे गुजर सकती है, मैं तो बस यही कहूंगी कि अपने हेटर्स को शेमबैक करो।