आज से नया बिजनेस वीक शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। फिलहाल सोना अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 100 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है और चांदी करीब 8398 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती खरीदी (Gold Silver Price Today) जा सकती है। शुक्रवार को सोना मनोवैज्ञानिक स्तर (Gold-silver prices rise) से ऊपर 59000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 71000 रुपये प्रति किलोग्राम के ऊपर बिक रहा है.
दो दिन बाद आज जारी होंगे नए रेट
दरअसल आज से नए कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है. आज नए कारोबारी सप्ताह का पहला दिन है। इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत (Gold-silver prices rise) में भी तेजी देखने को मिली थी. ऐसे में आज सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की चाल कैसी रहती है.
यह ध्यान दिया जा सकता है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों को छोड़कर (Gold Silver Price Today) शनिवार और रविवार को इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा दरें जारी नहीं की जाती हैं। यानी दो दिन की छुट्टी के बाद अब सोने चांदी के नए रेट आज जारी होंगे.
नवीनतम 14 से 24 कैरेट सोने की दर
इस तेजी के बाद 24 कैरेट सोना 416 रुपये महंगा होकर 59751 रुपये, 23 कैरेट सोना 415 रुपये बढ़कर 59512 रुपये, 22 कैरेट सोना 381 रुपये बढ़कर 54732 रुपये, 18 कैरेट सोना 312 रुपये बढ़कर 44813 रुपये और 14 कैरेट सोना 44813 रुपये हो गया। सोना 312 रुपए। सोना 243 रुपए महंगा होकर 34954 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।