महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय छ.ग. श्री अशोक जुनेजा के निर्देश पर श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव के मार्गदर्शन व श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस एवं मेवरिक फाउण्डेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के विरूद्ध अपराध के प्रति संवेदनीकरण के लिए हमारे साथ चलो “WALK FOR CAUSE” (WALK WITH US FOR WOMEN EMPOWERMENT AND SENSITISATION OF CRIME AGAINST WOMEN) कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 02 अप्रैल 2023 दिन रविवार को प्रातः 06ः00 बजे तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राईव में किया गया। कार्यक्रम के तहत् मरीन ड्राईव तेलीबांधा रायपुर से घड़ी चौक (आना-जाना) तक 03 किलोमीटर का वॉक किया गया।
वॉक कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.सी.पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल श्री पिताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती चंचल तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर श्री जितेन्द्र चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. सुश्री ललिता मेहर, रायपुर पुलिस के थाना प्रभारीगण सहित आला अधि./कर्म., कलिंगा, मैट्स, आई.टी.एम., कोलम्बिया यूनिवर्सिटी, नर्सिंग कालेज, दुर्गा कालेज, एन.सी.सी. कैडेट्स, 50 से अधिक संगठनों सहित आमजन कुल लगभग 06 – 07 हजार लोग शामिल हुये। रायपुर पुलिस की इस मुहिम में शामिल लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरी – भूरी प्रशंसा की और इस प्रकार के आयोजन को लोगों ने सराहा। रायपुर पुलिस का यह मुहिम सफल रहा। इस मुहिम में जुड़े लोगों द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के विरूद्ध अपराध के प्रति संवेदनीकरण के लिए हमारे साथ चलो “WALK FOR CAUSE” (WALK WITH US FOR WOMEN EMPOWERMENT AND SENSITISATION OF CRIME AGAINST WOMEN) का पालन करने के संबंध में शपथ भी लिया गया। रायपुर पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रायपुर पुलिस लगातार 24 घंटे महिलाओं एवं आम जनता की सुरक्षा एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव तत्पर है।