भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) आज इंदौर (Indore) जाएंगे। सुबह 9:50 बजे स्वर्गीय अभय छजलानी (Abhay Chhajlani) के आवास जाकर संवेदना व्यक्त करेंगे। सुबह 10:30 बजे अभय प्रशाल (Abhay Prashal) में विभिन्न कार्यक्रम होगा। सुबह 11:45 बजे रविंद्र नाट्य गृह में अधिवक्ताओं का कार्यक्रम और पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। शाम 6:00 बजे ऑल इंडिया जैन सोशल वेलफेयर फेडरेशन के कार्यक्रम में अभय प्रशाल में शामिल होंगे। वहीं शाम 7:00 बजे भोपाल (Bhopal) प्रस्थान करेंगे।
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की अध्यक्षता में पहली बार कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Congress Political Affairs Committee Meeting) की बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस ने हारी हुई सीटों पर फोकस किया। कांग्रेस हारी हुई सीटों पर सबसे पहले उम्मीदवार घोषित करेगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि हारी हुई सीटों पर मैं खुद लगातार दौरे कर रहा हूं। तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिले, इसलिए उम्मीदवार पहले घोषित किए जाएंगे।
मज़बूत सीटों पर भी दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू होंगे। प्रदेश कांग्रेस 15 महीने की सरकार के दौरान की योजनाओं को भुनाते हुए नज़र आएगी। कमलनाथ की घोषणा को वचन पत्र के ज़रिये जनता तक पहुंचाने की कोशिश होगी। 300 रूपये में 300 यूनिट बिजली, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 15 सौ रूपये देने के वादों को जनता के बीच लेकर जाने के निर्देश दिए है।