नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन में लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को टूर्नामेंट का सातवां मैच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चारों खाने चित कर दिया और प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स को अंकतालिका में फायदा हुआ है, लेकिन फायदे से ज्यादा ये घाटा है। ऐसे में जान लीजिए कि आईपीएल 2023 की प्वॉइंट्स टेबल कैसी है।
इस समय आईपीएल 2023 की प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर गुजरात टाइटन्स विराजमान है, जो टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। अब तक दो मैच सिर्फ इसी टीम ने जीते हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है। वहीं, तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। चौथे पायदान पर अब लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम है, जो दो में से एक ही मैच जीत पाई है।
पंजाब किंग्स लिस्ट में पांचवें पायदान पर है, जिसने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं, एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दो मैचों में से एक मैच जीत लिया है और टीम 10 टीमों वाली अंकतालिका में छठे पायदान पर विराजमान है। कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय सातवें पायदान पर है, जिसने एक ही मैच खेला है।
दिल्ली कैपिटल्स अभी तक नौवें पायदान पर थी, लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच हारने के बाद उसे अंकतालिका में फायदा हुआ है और टीम नेट रन रेट की वजह से आठवें स्थान पर पहुंच गई है। फायदे से ज्यादा इसे घाटा ही कहेंगे, क्योंकि टीम पहले दोनों मैच हार चुकी है। मुंबई इंडियंस पहला मैच गंवाने के बाद नौवें और सनराइजर्स हैदराबाद 10वें स्थान पर है।