नई दिल्ली. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26,533 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है.
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 521 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, 216 मरीज ठीक भी हुए. कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई. सक्रिय मामले बढ़कर 1710 हो गए हैं. दिल्ली में 3331 कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें से 521 मामले पॉजिटिव पाए गए. 1093 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
पॉजिटिविटी रेट 15.64 प्रतिशत के पार
दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने के बाद दैनिक पॉजिटिविटी रेट में भी वृद्धि देखने को मिली है. यह बढ़कर 15.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, इस समय 1093 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं. वही 96 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में 3331 टेस्ट किए गए हैं. जिसके बाद दिल्ली में 521 कोरोना मरीज सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने कई जगहों पर कोरोना का अलर्ट जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है, लिहाजा इसको लेकर हर संभव एहतियात बरता जाए. भारत की अगर बात करें तो यहां सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 711 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोरोना की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है.