बलौदाबाजार. जिला युवक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम आज पोस्टकार्ड भेजा है, जिसमें तीन सवाल पूंछकर उनका जवाब मांगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे गए पोस्टकार्ड में युवक कांग्रेस ने पूछा अडानी जो पहले अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर में था, वह अचानक 8वें नंबर पर कैसे आ गया. दूसरा सवाल ये पूछा कि, अडानी ने भाजपा को कितने करोड़ का फंड दिया है. वहीं अंत में यह भी पूछते हुए कहा, आपके आधिकारिक विदेशी दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके मिले हैं, इनका जवाब दें.
जिला पंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि, एक स्वच्छ प्रशासन चलाने मे विपक्ष की सशक्त भूमिका होती है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी को सदन में बोलने ही नहीं दे रहे हैं. उनकी बातों का जवाब देना चाहिए, उल्टा राहुल गांधी को प्रताड़ित कर रहे हैं, जो उचित नहीं है.
जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे ने कहा कि, पीएम मोदी सदन में राहुल गांधी की आवाज दबा सकते हैं, लेकिन आज आम जनता उनसे जवाब मांग रही है. इसलिए हम आमजनता बनकर उन्हें पोस्टकार्ड लिखे हैं और तीन सवाल का जवाब मांगा है.