SC ST Reservation: राजस्थान की गहलोत सरकार ने एसी-एसटी वर्ग को बड़ी राहत दी है। उन्होंने अनारक्षित वर्ग के वरिष्ठता या वरीयता में री गेनिंग के आदेश को वापिस ले लिया है।
इस आदेश को वापिस लेने के साथ ही प्रदेश में एसी-एसटी वर्ग कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण यथावत जारी रहेगा। सरकार के इस निर्णय से अनुसूचित जाति-जनजाति के वर्ग के कर्मचारियों को फायदा मिलेगा।
बता दें कि सरकार के इस आदेश वापसी के बाद एससी एसटी वर्ग को 11 सितंबर 2011 की अधिसूचना के तहत ही पदोन्नति में आरक्षण का लाभ मिलता रहेगा। गहलोत सरकार के इस निर्णय के बाद कार्मिक विभाग ने भी अपने पूर्व में जारी किए हुए आदेश को वापस लेते हुए नया आदेश जारी कर दिया है।