रायपुर। कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल के राहुल गांधी को आधुनिक भारत का महात्मा गांधी बताने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता गांधी परिवार के प्रति जिस तरह समर्पण भाव से कुछ भी बोलने को तैयार हैं, मुझे लगता है ये राहुल को महिमा मंडित करने का काम चल रहा है. राहुल गांधी किस मानसिक स्थिति में है, ये लोग जानते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विधायक बृहस्पत सिंह के मारपीट मामले में कहा कि जिस प्रकार से कार्यकर्ता, विधायक, मंत्री आतंक फैला रहे हैं. कानून को हाथ में ले रहे हैं, मर्यादाओं को लांघने का काम कांग्रेस कर रही है. यह एक दिन की घटना नहीं है, लगातार इस तरह की शिकायत आते रहती है. पूरे अधिकारियों को अपमानित करने का काम किया है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेसी गुटबाजी चरम सीमा पर है. यह लड़ाई अब दिल्ली पहुंच गई है. दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की पूरी तैयारी दिख रही है. आपस में मतभेद उभरकर सामने आए हैं. प्रदेश अध्यक्ष बदलने की बड़ी मुहिम चल रही है. कांग्रेस में जितना फूट और विभाजित होगा, उतना ही लाभ बीजेपी को होगा.
राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस की हैैस टैग मुहिम पर पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि हैस टैग अभियान कितना भी चला ले, लेकिन न्यायालय से बड़ा कोई नहीं हो सकता. राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए.