राम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव (bajrangbali janm utsav) आज धूम धाम के साथ भक्त मना रहे हैं. जगह जगह पर भंडारे, मंदिर में सुंदरकांड (sundarkand path) के पाठ और कलश यात्रा निकाली जा रही है. इस दिन भक्तगण प्रभु की पूजा अर्चना में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में आप पीछे क्यों रहें. हम इस लेख में 4 चीजों के भोग लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो हनुमान जी (hanuman ji favourite bhog) को बेहद प्रिय हैं.
हनुमान जी को 4 भोग-प्रसाद
पहला भोग – इस दिन आप भगवान को बूंदी के लड्डू को भोग लगा सकती हैं. आप चाहें तो इसे लड्डू बनाकर या फिर चूरा जैसे चढ़ा सकते हैं.
दूसरा भोग – अगर आप अपने काम काज में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो पान का बीड़ा जरूर भोग लगाएं. यह सरल तरीका है उनका आशीर्वाद पाने का.
तीसरा भोग – भक्तगण राम भक्त बजरंगबली को जलेबी का भी भोग लगा सकते हैं. यह भी उन्हें बेहद प्रिय है. पंचमेवा भी हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लगाया जा सकता है.
चौथा भोग – बेसन के लड्डू भी आप भगवान हनुमान को चढ़ा सकते हैं. यह भी उन्हें बहुत प्रिय है. इससे उन्हें खुश किया जा सकता है. तो आप भी इनमें से कोई एक भोग लगाकर प्रसाद के रूप में बांट दीजिए.
हनुमान जयंती को भोग राशि अनुसार
इस दिन मेष राशि के जातक को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. वृष राशि के जातकों को तुलसी के बीज का भोग लगाना अच्छा होता है. मिथुन राशि के जातकों के लिए तुलसी के पत्ती का भोग. कर्क राशि के जातक गाय के घी से बने हलवे का भोग लगाएं.सिंह राशि के जातकों को जलेबी का भोग लगाना अच्छा होता है. वहीं, कन्या राशि को चांदी का अर्क चढ़ाना चाहिए. तुला राशि वालों को मोतीचूर के लड्डू चढ़ाना अच्छा माना जाता है.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेसन का लड्डू या फिर हलवा चढ़ाना चाहिए. धनु राशि बूंदी के लड्डू और तुलसी के पत्ते का भोग लगाएं. मकर राशि वाले मोतीचूर का लड्डू चढ़ाएं. कुंभ राशि वाले सिंदूर का चोला और लड्डू का भोग लगाएं और मीन राशि लौंग का भोग लगाएं.