रामनवमी (Ram Navami) के खास मौके पर आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर रिलीज किया गया था, जिस पर विवाद अभी थमा नहीं था और इस बीच हनुमान जयंती के पावन अवसर पर फिल्म से बजरंग बली का एक पोस्टर और ऑडियो शेयर किया गया है। बजरंगी बली का ये पोस्टर सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और धार्मिक भावनाएं आहत करने के कई कमेंट्स इस पर देखने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स आदिपुरुष मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।
क्या है नया पोस्टर और ऑडियो
हनुमान जयंती पर आदिपुरुष मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बजरंग बली का एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में बजरंग बली के किरदार में देवदत्त नागे, ध्यान लगाए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के बैग्राउंड में प्रभास को बतौर प्रभु राम दिखाया गया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा, ‘राम के भक्त और रामकथा के प्राण, जय पवनपुत्र हनुमान।’
क्यों भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर बजरंग बली के लुक पर भड़क गए हैं, जो इससे पहले फिल्म के टीजर के वक्त देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर पोस्टस पर कई ऐसे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं, जहां इस पोस्टर और फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा- ‘लंबी दाढ़ी और बिना मूंछ के हनुमान, मजाक उड़ाया जा रहा है।’ एक और ने लिखा- ‘सच कहूं तो बहुत बुरा है, माफी लेकिन हनुमान जी नहीं, मौलवी जी लग रहे हैं।’
विवादों में आदिपुरुष
याद दिला दें कि हाल ही में रामनवमी के मौके पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया था, जिस पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में प्रभास, कृति सेनन, डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता को कलाकारों के पहनावे को लेकर आपत्ति है। उसका कहना है कि यह सनातन धर्म का अपमान है। यह शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी नाम के शख्स ने की है। मुंबई हाईकोर्ट के वकीलों आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए शिकायत दर्ज करवाई गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्ज कराई शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के नए पोस्टर में हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के चरित्रों को गलत तरीके से फिल्ममेकर्स ने दिखाया है। ऐसा करके उन्होंने हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।