नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स को बुधवार रात पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 8वें मुकाबले में जरूर हार का सामना करना पड़ा, मगर कप्तान संजू सैमसन ने टीम के लिए इतिहास रच दिया। सैमसन ने पंजाब के खिलाफ हुए मुकाबले में 25 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दम पर वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस टीम के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए 118 मैचों में सैमसन ने 30.46 की औसत से 3,138 रन बनाए हैं। यह रन उन्होंने 137.99 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। इस दौरान सैमसन के बल्ले से 2 शतक के साथ 18 अर्धशतकीय पारी निकली है। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 का रहा है।
वहीं बात अजिंक्य रहाणे की करें तो उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए खेले 106 मुकाबलों में 35.60 की औसत के साथ 3098 रन बनाए थे, उनके नाम भी 2 शतक के साथ 21 अर्धशतक दर्ज थे। रहाणे इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे के बाद शेन वॉटसन (84 मैचों में 2,474 रन), जोस बटलर (60 मैचों में 2,377 रन) और राहुल द्रविड़ (52 मैचों में 1,324 रन) शामिल हैं।
बात मुकाबले की करें तो, राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 197 रन लगाने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करते हुए होम टीम 7 विकेट के नुकसान पर 192 ही रन बना पाई। नाथन एलिस को इस मैच में 4 विकेट मिले जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।