छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव ने विधायक बृहस्पति सिंह के थप्पड़ प्रकरण पर हमला हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेने वाला व्यक्ति सार्वजनिक रूप से किसी को थप्पड़ मारे इससे छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था प्रदर्शित होती है. प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ा है और खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेता प्रतिपक्ष को चिट्ठी लिखने को लेकर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को रोकने का काम राज्य सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री को चाहिए कि पहले जो योजना चल रही हैं, उसे दुरुस्त करें.
राहुल गांधी की सजा को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने लगातार पिछड़े समाज का अपमान किया है. कोर्ट के बार बार कहने पर भी माफी नहीं मांगने को लेकर उनका अहंकार दिखता है.
उन्होंने कहा कि आखिकार कोर्ट ने राहुल गांधी को पिछड़े वर्ग को अपमानित करने का दोषी माना और सजा सुनाई. वहीं कोटा विधानसभा में दावेदारी को लेकर कहा कि मैं पूरे प्रदेश की दावेदारी कर रहा हूं जहां भारतीय जनता पार्टी लड़े और जीते.