रायपुर। नगर पालिका जोन 3 के अंतर्गत हो रहें अवैध निर्माण में सहयोग व जल्द कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पत्रकार हसीब अख्तर ने कलेक्टर को आवेदन देकर कार्यवाही व निर्माण कार्यो में जांच की अपील की हैं। आवेदन में नगर पालिका निगम 3 में कार्यरत उप अभियंता अंजली बारले द्वारा अवैध निर्माण कार्य पर सहयोग देने का जिक्र किया गया हैं। जिसमें तमाम अवैध निर्माण का विवरण हैं बता दे कि वार्ड 10 आदर्श नगर मोवा कालीमंदिर के पास रामकृष्ण बाजपेयी द्वारा सामुदायिक भवन की शासकीय जमीन पर दो मंजिला अवैध निर्माण किया गया हैं, मंडी गेट के पास दो मंजिला व्यवसायिक
बिल्डिंग निर्माण में मास्टर प्लान के तहत अनियमितता पूर्वक बनाए जा रहे है, हुंडई शो रूम सामने जा रहे है, हुंडई शो रूम सामने मेनरोड मोवा पर मास्टर प्लान के मेनरोड मोवा पर मास्टर प्लान के तहत अनियमितता पूर्वक बिल्डिंग तहत अनियमितता पूर्वक बिल्डिंग एवं शासकिय भूमि पर बिना नक्शा, प्लान व अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा हैं वहीं नगर निगम जोन 3 के कार्यक्रम के सामने वाली बिल्डिंग में चौथी मंजिल बिना किसी स्वीकृति के मंजिल बिना किसी स्वीकृति के कराया गया हैं। इन सभी कार्यों में कलेक्टर से जांच व शीघ्र कार्यवाही के साथ ही जांच के दौरान अवैध निर्माण में उप अभियंता के दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने की अपील सख्त कार्यवाही करने की अपील की गई हैं। वरिष्ट पत्रकार का कहना हैं कि इस संबंध में कई
बार जोन आयुक्त जोन 3 नगर निगम को शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे यह शिकायत कलेक्टर को की गई है हम उम्मीद करतें हैं कि इस संबंध में उचित जांच और दोषी को सख्त दण्ड दी जाएगी ताकि शासन का लाखों, करोड़ों नुकसान से बचा जा सकें। इस संबंध में उप अभियंता अंजली बारले से सवाल किए जाने पर कोई जवाब नही आया और इस संबंध में इनका बार बार जोन कमीश्वर से बात करने की जिक्र की गई। इन कार्यों के जिम्मेदारी के बावजुद सवालों का जवाब न मिलना वास्तव में कई सवाल खड़ा कर रहें हैं।