हर मुसलमान की इच्छा होती है कि वह पवित्र धार्मिक यात्रा ‘हज’ और ‘उमराह’ कर सके. 15 दिनों की ‘उमराह’ हज के दिनों को छोड़कर साल के शेष नौ महीनों में होती है. इसमें यात्रियों को आठ दिन मक्का और सात दिन मदीना में रुककर धार्मिक क्रिया करनी होती हैं. रमजान के महीने में ‘उमराह’ का अलग ही महत्व है. ऐसे में भारत की कुछ शीर्ष मुस्लिम हस्तियों ने रमजान के पवित्र महीने में ‘उमराह’ किया.
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने उमराह की तस्वीरें इंस्टाग्राम में साझा की है. इसमें सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान के साथ-साथ पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं. पोस्ट में सानिया ने कैप्शन दिया कि “अल्हम्दुलिल्लाह. अल्लाह हमारी दुआ कुबूल करे.”
एक्ट्रेस हिना खान कुछ दिनों पहले अपनी मां के साथ ‘उमराह’ के लिए मक्का गई थीं. अपने परिवार के साथ पवित्र स्थान की यह उनकी दूसरी यात्रा थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी साझा करते हुए लिखा, ‘दूसरा उमर मुकममल.. माशाअल्लाह जज़ाकल्लाह..अल्लाह हमारे उमर और दुआ को स्वीकार करें.. हम सभी के लिए इसे आसान बनाने के लिए अल्लाह का शुक्रिया.’
सिने जगत को छोड़ चुकी सना खान ने भी ‘उमराह’ के लिए अपने पति के साथ मक्का की यात्रा की. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अल्लाह का आभार और अपने पति के प्रति प्यार जताया. उसने कहा कि ‘दो आत्माओं के बीच कोई भी प्यार पति-पत्नी के बीच जो है उससे बड़ा नहीं है.’
एली गोनी ने बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी आसिम रियाज के साथ उमराह करने के बाद इंस्टाग्राम में विमान में खींची गई तस्वीरों के साथ मदीना के फोटो शेयर करते हुए कहा कि कैसे ‘मक्का दुनिया की सबसे शांतिपूर्ण जगह है और उस जगह को वे छोड़ना नहीं चाहते.’
असीम रियाज ने अपने दोस्त अली गोनी के साथ ‘उमराह’ किया. अभिनेता-मॉडल ने इंस्टाग्राम पर अल्लाह का शुक्र अदा किया. अपने सफर की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने अली के साथ 10 साल की दोस्ती का जिक्र किया. इस रमज़ान में दोनों ने ‘उमराह’ करने के लिए एक साथ मक्का का दौरा किया.