पिछले कुछ समय से ट्विटर पर कोई न कोई बदलाव आ रहें हैं. कुछ समय पहले एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया हटाकर डॉगी को नया लोगो बना दिया था. वहीं अब ट्विटर वेरिफाइड ने अपने द्वारा फॉलो किए गए सभी वेरिफाइड खातों को अनफॉलो कर दिया है. अब ट्विटर वेरिफाइड किसी को फॉलो नहीं कर रहा है.
बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) ने पहले कहा था कि सभी लीगेसी ब्लू टिक धारक ( legacy blue tick) 1 अप्रैल को अपना वेरिफिकेशन बैज खो देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन ऐसा लगता है कि मस्क और उनकी टीम इस दिशा में काम कर रही है और जल्द ही सभी फ्री ब्लू टिक को हटा देगी.
ट्विटर वेरिफाईड अब ट्विटर पर किसी भी अकाउंट को फॉलो नहीं करता है. वहीं ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) एक अकाउंट को फॉलो करता है. यह ट्विटर (Twitter) की फॉलोइंग लिस्ट में है. ट्विटर वेरिफाईड के करीब 42 लाख फॉलोअर्स, ट्विटर ब्लू के 5.13 लाख फॉलोअर्स और ट्विटर के 6.56 करोड़ फॉलोअर्स हैं. ट्विटर पांच अकाउंट को फॉलो करता है. बता दें कि जब किसी ट्विटर अकाउंट को ब्लू चेक मार्क मिलता थो ट्विटर वेरिफाईड हैंडल इसे फॉलो करता था. जल्द ही फ्री ब्लू टिक वाले यूजर अपना ब्लू चेकमार्क खो देंगे. मस्क चाहते हैं कि हर कोई जो अपने प्रोफाइल नाम के आगे ब्लू टिक चाहता है, वह ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदें.
भारत में, ट्विटर मोबाइल ऐप यूजर से 900 रुपये चार्ज कर रहा है, जबकि वेब यूजर को प्रति माह लगभग 600 रुपये का भुगतान करना होगा. अब, ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ ढेर सारी सुविधाएँ और लाभ मिलते हैं, जो फ्री अकाउंट वाले यूजर को नहीं मिलेंगे. सबसे बड़े फीचर में एडिट ट्वीट शामिल है.