– आई.पी.एल. क्रिकेट मैच सीरिज 2023 के मैच में खिलाया जा रहा था क्रिकेट सट्टा।
– बीते आई.पी.एल मैचों में सट्टा संचालन के साथ ही आज के आई.पी.एल क्रिकेट मैच में थी सट्टा संचालित करने की तैयारी।
– मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
– थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं. 07 स्थित एक मकान में खिला रहे थे क्रिकेट सट्टा।
– सटोरियों के कब्जे से 15 नग मोबाईल फोन, 01 नग लेपटॉप, 13 नग अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी 5500/- रुपये, 01 वाईफाई एवं करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब किया गया जप्त।
– जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 2,20,000/- रूपये।
– सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 227/23 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 का अपराध किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
– आई.पी.एल. सट्टा खिलाने/खेलने वालों पर लगातार रखी जा रही है नजर।
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को आई.पी.एल. क्रिकेट मैच 2023 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 07.04.23 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं. 07 स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री मनोज ध्रुव द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान स्थित मकान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के अंदर कमरे में 08 व्यक्ति उपस्थित थे, जिनसे पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज नागदेव, शेख नईम, कृष्णा पोपतानी, राहुल होलानी, लोकेश मेश्राम, वीरेन्द्र कुमार सारथी, अमित भट्ट एवं सूरज मिश्रा बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल के बीते मैचों में लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालन करने के साथ ही आज दिनांक 07.04.2023 को आयोजित होने वाले आई.पी.एल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालन करने की तैयारी कर रहे थे।
-जिस पर सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 नग मोबाईल फोन, 01 नग लेपटॉप, 13 नग अलग-अलग बैंक का एटीएम कार्ड, नगदी 5500/- रुपये, 01 वाईफाई जुमला कीमती लगभग 2,20,000/- रूपये तथा करोड़ो रूपये के क्रिकेट के सट्टा का हिसाब किताब जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 227/23 धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 एवं 07 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों पर लगातार नजर रखते हुए लगातार कार्यवाही की जाएगी l
गिरफ्तार आरोपी
01 सूरज नागदेव पिता पुरुषोत्तम नागदेव उम्र 22 साल निवासी सेंट जोसेफ कालोनी अमलीडीह रायपुर।
02 शेख नईम उल इस्लाम पिता शेख सफी उल इस्लाम उम्र 27 साल निवासी बोरिया कला हाउसिंग बोर्ड रायपुर।
03 कृष्णा पोपतानी पिता मनोज कुमार उम्र 21 साल निवासी गायत्री विहार महावीर नगर रायपुर।
04 राहुल होलानी पीता मनोहर होलानी उम्र 24 साल गली नं. 7 तेलीबांधा रायपुर।
05 लोकेश मेश्राम पिता राकेश मिश्राम उम्र 23 साल निवासी शंकर नगर दुर्ग थाना मोहननगर दुर्ग।
06 विरेन्द्र कुमार सारथी पिता शत्रुघ्न लाल सारथी उम्र 26 साल निवासी बरगांव थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चाम्पा।
07 अमित भट्ट पिता श्रीराम तिवारी उम्र 18 साल निवासी चरपोखरी थाना चरपोखरी जिला आरा बिहार।
08 सूरज मिश्रा उर्फ अमित पिता आनंद मिश्रा उम्र 22 साल निवासी गोपाल पुर थाना केराकत जिला जौनपुर उ प्र।
कार्यवाही में निरीक्षक उमेन्द टण्डन थाना प्रभारी तेलीबांधा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सिकंदर कुर्रे, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. सुरेश देशमुख, उपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र मिश्रा, थाना तेलीबांधा से उपनिरीक्षक रामस्वरूप देवांगन, सउनि संतोष यादव, प्र.आर. लीलाधर देवांगन, आर. रामनारायण पटेल तथा तरूण यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।