शिक्षा को लेकर मोवा बाबा ताज सेवा समिति गंभीरता से काम कर रही है समिति के पदाधिकारियों का मानना है कि आज हर व्यक्ति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है लेकिन आज शिक्षा के बाजारीकरण के चलते बहुत से ऐसे बच्चे जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर होने के कारण ऐसे महत्वपूर्ण विषय मे पिछड़ रहे है दिन ब दिन महंगी होती शिक्षा के वजह से लगातार विगत 6 वर्षों से मोवा बाबा ताज सेवा समिति सिंगल मदर वाले बच्चों की जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है ऐसे कुछ बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर चल रही है इसी कड़ी में अजीज पब्लिक स्कूल में मोवा में बाबा ताज सेवा सीमित के तरफ से सिंगल मदर वाले 36 बच्चों को कापी,किताब, स्कूल युनिफार्म उपलब्ध कराया गया जिससे इन बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके व वे इससे वंचित न रह पाए।
समिति के पदाधिकारी ने बताया लगभग 6वर्षों से हमारी संस्था यह काम रही हैं और हमे बेहद सुकून मिलता है जब हम इन बच्चों को शिक्षा हासिल करने स्कूल जाते देखते है तो ,हमारा प्रयास आनेवाले समय मे भी लगातार जारी रहेगा