रायपुर. सिविल लाइन थाना में रायपुर ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तीरथ राम साहू अपने युवा साथियों के साथ पहुंचकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई है यह रिपोर्ट कवि प्रीतम ऋतु के खिलाफ है रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीतम ऋतु द्वारा यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक बातें कहीं गई है जो अशोभनीय है।तीरथ साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह फेसबुक एवं यूट्यूब से निरंतर जुड़े हुए हैं एवं उनके द्वारा एक वीडियो देखा गया जिसमें कवि प्रीतम ऋतु द्वारा अपने यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक के अकाउंट में एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें पूर्व सांसद राहुल गांधी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुत्र बताया गया है एवं सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणियां व आपत्तिजनक बातें कही गई है जो कि अशोभनीय है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अशोभनीय बातें करने वाले कवि प्रीतम ऋतु की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए एवं उस पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए ।उन्होंने कहा कि कवि प्रीतम ऋतु द्वारा वीडियो में कई प्रकार की अभद्र बातें कहीं गई है जो कहीं ना कहीं प्रत्येक भारतीय एवं राष्ट्रीय धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है इस प्रकार के व्यक्ति के ऊपर तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे जेल भेजना चाहिए प्रीतम रिऋ द्वारा जिस प्रकार के शब्दों का उपयोग किया गया है वह काफी अशोभनीय है एक शहीद के परिवार के लिए इस प्रकार के शब्दों का उपयोग करना उचित प्रतीत नहीं होता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष माधव साहू जी जोन अध्यक्ष घनश्याम छत्री राजा बंजारे सतबीर सिंह सुरेश धीवर तीरथ यादव अशरफ हुसैन आस मोहम्मद तीरथ साहू अरविंद सिंह पवन सिंह अमित सरकार नंदलाल जागेश्वर राजपूत राजेश साहू वाटसन संस्कार पांडे टीके महानंद जितेंद्र आजाद तोमेश गायकवाड विकास बंदे पप्पू बंदे छत्रपाल सुनील लहरे रामेश्वर साहू लोकेश साहू सजमन बाघ पुरुषोत्तम साहू गजेंद्र साहू,आकाश कुर्रे एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे