नई दिल्ली: साउथ इंडियन सिनेमा की दुनिया में अजीत कुमार का नाम बेहद जाना माना नाम है. जिनकी फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते ही हैं, उनकी रिलीज पर जमकर प्यार भी लुटाते हैं. अजीत कुमार का जलवा अब बॉलीवुड के भाईजान के भी सिर चढ़कर बोल रहा है. अजीत कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म से इंप्रेस होकर सलमान खान उसी का रीमेक बनाने जा रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म है‘किसी का भाई किसी की जान’. ये फिल्म सुपरस्टार अजीत कुमार की हिट मूवी वीरम (Veeram) का रीमेक है. ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तब उसे देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था.
अजीत कुमार की ये जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और रोमांटिक फिल्म आप यूट्यूब पर तो देख ही सकते हैं. यूट्यूब पर फिल्म को गोल्डमाइंस के ऑफिशियल चैनल से ही अपलोड किया गया है. अगस्त 2018 में फिल्म यूट्यूब पर अपलोड हुई थी. इस अंतराल में फिल्म को 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूट्यूब के अलावा आप ये फिल्म वूट और जी 5 पर भी देख सकते हैं. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे दस में से 6.5 की रेटिंग मिल चुकी है.
साउथ के जबरदस्त सुपर स्टार हैं अजीत कुमार जिनकी फिल्म वीरम (Veeram) 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अपोजिट तमन्ना भाटिया नजर आई थीं. अजीत कुमार इस फिल्म में सब्जी बेचने वाले के किरदार में नजर आते हैं जो असल में एक एक्शन हीरो भी है. लेकिन उसे शादी के नाम से भी नफरत है. फिल्म में पहला ट्विस्ट तब आता है जब हीरोइन की एंट्री होती है. उसे देखकर अपने भाइयों के साथ रहने वाले हीरो का दिल पलट जाता है. हालांकि हीरो का वॉयलेंट अंदाज देखकर हीरोइन ही उससे दूरियां बढ़ा लेती है