हाई-स्पीड इंटरनेट और ओटीटी कॉन्टेंट का मजा लेने के लिए यूजर्स आजकल ब्रॉडबैंड और फाइबर कनेक्शन को पसंद कर रहे हैं। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स भी यूजर्स की इस डिमांड को अपने आकर्षक प्लान्स से पूरा कर रहे हैं। टाटा प्ले फाइबर भी यूजर्स को कुछ सबसे शानदार प्लान ऑफर कर रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में हर कैटिगरी के प्लान मौजूद हैं। वहीं, अगर आप किफायती प्लान की तलाश में हैं, तो भी टाटा प्ले के पास आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद है। यह प्लान 50Mbps की स्पीड और 3300GB डेटा के साथ आता है। साथ ही इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, वूट सेलेक्ट और जी5 जैसे पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट
टाटा प्ले फाइबर का यह प्लान 6 महीने या 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 6 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 5100 रुपये देने होंगे। वहीं, 12 महीने तक इसकी सर्विस इंजॉय करने के लिए आपको 9600 रुपये खर्च करने होंगे। मंथली सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। वहीं, लॉन्ग टर्म सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए इंस्टॉलेशन फ्री हो जाता है।
कंपनी के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 50Mbps की स्पीड से 3300जीबी (3.3TB) डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड 3Mbps की हो जाती है। टाटा के इस प्लान में आपको कई शानदार ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इनमें डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, वूट सेलेक्ट, लायन्सगेट प्ले और इरोज नाउ के अलावा कई ऐप शामिल हैं।
जियो के 4788 रुपये वाला प्लान
जियो फाइबर अपना 399 रुपये वाले प्लान को 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने के लिए आपको 4788 रुपये देने होंगे। कंपनी इस प्लान में 360 दिन के साथ 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 30Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। यह प्लान अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा के साथ आता है। प्लान में फ्री कॉलिंग भी मिलती है, लेकिन इसमें आपको कोई ओटीटी बेनिफिट नहीं मिलेगा।