रायपुर. छत्तीसगढ़ के साजा छेत्र में भुवनेश्वर साहू नामक युवक की हत्या के बाद विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है. स्थानीय लोगो ने बताया कि छेत्र में पूर्व से ही लव जिहाद जैसी घटनाएं घटित हो चुकी है पुलिस प्रशासन को सूचित किये जाने के पश्चात भी उसकी नीरसता यथावत बनी रही स्थानीय युवक दुर्गेश साहू ने जब इसका मुखर विरोध किया तो समुदाय विशेष के युवाओं को उसका विरोध नागवारा गुजरा एवं उन्होंने उसकी निर्ममता से हत्या कर दी मुश्लिम युवाओं की भीड़ ने अकेले युवक को घेरा और लाठी , डंडे , रॉड और पत्थर से उसे तब तक प्रहार किया जब तक उसकी मौत नही हो गई.
घटना के बाद से ही साजा सहित पूरे प्रदेश का हिन्दू समाज आक्रोशित है हत्यारो को त्वरित गिरफ्तार कर उनकी फाँसी की मांग को लेकर कल विश्व हिंदू परिषद एवं समग्र हिन्दू संगठन ने छत्तीसगढ़ प्रदेश बन्द का आह्वाहन किया है भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने बन्द को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है जिसको लेकर रविवार शाम जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई एवं समस्त कार्यकर्ताओ पदाधिकारियो को सुबह से ही रायपुर बन्द करवाने निकलने का निर्देश दिया गया बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ता रैली की शक्ल में निकलें और जयस्तंभ चौक , मालवीय रोड , बैजनाथ पारा , पुराना बस स्टैंड शारदा चौक और एम.जी.रोड का चक्कर लगाकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बन्द रखने का आह्वान किया ।