बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में बेमेतरा के बीरनपुर गांव में भड़की हिंसा की आग ठंडी नहीं हो पा रही है कि गांव में दो युवकों की हत्या ने मामला को और गरमा दिया है। दोनों के शव मंगलवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर एक मकान में मिले हैं। पुलिस अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं देर रात उपद्रवियों ने चोरभट्टी और चेचानमेटा गांव में भी दो मकानों में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। गांव में अभी भी फोर्स तैनात है। प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।
देर रात दूसरे जिलों से मंगाई गई फोर्स
जानकारी के मुताबिक, देर शाम जब उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा गया, तभी हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव में बच्ची सहित चार लोगों के शव और मिले हैं। इनकी भी हत्या करने की बात कही गई है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल गांव में देर रात 1000 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगवाई गई है। आने-जाने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले परीक्षार्थियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ भेजा जा रहा है।
बाल बाल बचे आइजी आनंद झाबड़ा
प्रदेश में सोमवार को बुलाए गए बंद के दौरान जमकर बवाल हुआ था। बेमेतरा के बीरनपुर गांव में उप्रदवियों ने एक मकान फूंक दिया। इसके चलते वहां रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। इसमें आईजी आनंद छाबड़ा बाल-बाल बचे थे।