इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर अपनी पुरानी कार या बाइक को बेचकर कोई दूसरी गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो आज आपकों बताने जा रहे की आपकों पुरानी गाड़ी को बेचते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे की आपकों बाद में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
खरीदार की जानकी जुटा ले
आप अपनी कार जिसकों भी बेच रहे है उसकी पूरी जानकारी जुटा ले और उसके साथ ही उसकी कोई आईडी ले ले। एक लेटर लिखे या फिर स्टांप खरीद ले और उसमें बेचने खरीदने और डेट वगैरह सब लिख ले। एक कॉपी आप रखे और दूसरी खरीददार को दे दे।
सेल लेटर बनवाले
जब आप कार बेच रहे है तो आपकों सेल लेटर बनवा लेना है और साथ में ये भी ध्यान रखें अपनी कार की कीमत को फिक्स रखें और कुछ पैसे उपर नीचे कर सेल कर दे। साथ ही आप चाहे तो अपने हिसाब से कीमत भी तय कर सकते है।