जांजगीर-चांपा. जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के महंत गांव में उस वक्त सनसनी फ़ल गई, जब गांव के तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिली. मामले की जानकारी नवागढ़ पुलिस को दी गई. मृतक के शरीर ने चोट के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. मौत के रहस्य का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.
बता दें कि, जांजगीर-चाम्पा जिला के महंत गांव में मंगलवार की रात 11 बजे रामेश्वर प्रसाद सूर्यवंशी अपनी बेटी का जन्मदिन मना रहा था और देर रात वह अपने 3 दोस्तों के साथ तलाब में मछली पकड़ने चला गया. जिस तलाब में मछली पकड़ने गए थे तालाब में ठेका में लेकर मछली पालन किया जा रहा है, जिसकी रखवाली कर रहे लोगों ने तालाब से मछली पकड़ता देख आवाज लगाई, जिसमें रामेश्वर प्रसाद के तीन अन्य दोस्त मौके से भाग निकले और रामेश्वर वहीं रुक गया था. जिसके बाद आज सुबह उसका शव बोरे में भरा हुआ तलाब में मिला है.नवागढ़ थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि, तालाब में शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकला गया. मृतक के शरीर पर मारपीट के चोट के निशान है सिर पर गंभीर चोट लगी है. जिससे उसकी मौत हुई है. मृतक के साथ मछली पकड़ने गए दोस्तों से पूछताछ किया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद की मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा. इस मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.