बालोद. जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां 2 बाइक सवार खड़े हाइवा में जा भिड़े. हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही एक की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.
बता दें कि, बालोद थाना क्षेत्र के कारकाभाठ गांव के पास ये हादसा हुआ है. जहां बिजली फिटिंग का सामान लेकर जा रहे दो युवक की बाइक खड़े हाइवा से जा टकराई. घटना में एक की मौत हो गई. वहीं एक को गंभीर चोट आई है. जिसका गुरुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक करहीबदर के रहने वाले हैं. मृतक का नाम निर्मल सेमरा और घायल का नाम योगेश्वर गांवरे बताया जा रहा है.