अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के रायपुर ज़ोन महासचिव कायनात शेख़ ने पुलिस महानिरीक्षक रायपुर संभाग को शिकायत पत्र देकर माइक्रोफाइनेंस कंपनियों पर अंकुश लगाये जाने का आग्रह कर जानकारी देते हुवे ये बताया है की रायपुर जिले सहित पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार और मजदुर वर्ग के परिवार के (महिला) लोगो को छोटे छोटे व्यवसाय के लिए लोन प्रदाय करने का कार्य करती है उक्त कंपनी अपना जाल फ़ैलाने के लिए इन मध्यम वर्ग और मजूदर वर्ग को लोन देने और तरह तरह के प्रलोभन दिया जाता है जिसके चक्कर में आ कर गरीब परिवार फंस जाता है या लोन लेकर उलझ जाते है बाद में कंपनियों के एजेंटो के द्वारा कुछ प्रतिबंधात्मक नियमो को लागु किया जाता है जैसे किसी के परिवार में दुःखद घटना हो जाए या अस्पताल में भर्ती हो जाये ऐसे हालातो में भी उक्त माइक्रो फाइनेंस कंपनी अपने एजेंटो के माध्यम से लोन की वसूली को दबाव पूर्वक करवाया जाता है | एक तो ये माइक्रोफाइनेंस कंपनिया नियम विरुद्ध अपने फायदे के लिए अनाप – सनाप लोन बाटती है जिनके जाल में मध्यम वर्ग और मजदुर वर्ग के परिवार फंस जाता है उस पर सबसे बड़ा अत्याचार कंपनी के एजेंट वसूली के लिए जिन घरो में जाते है उनके परिवार वालो को अपशब्द भाषाओ और दुर्व्यवहार किया जाता है और साथ ही कुछ एजेंटो के द्वारा ये भी कहा जाता है यदि नहीं दोगे पैसा तो घर का सामान उठा लिया जायेगा और आप पर क़ानूनी कार्यवाही भी किया जायेगा इससे आहत होकर कंपनी का कर्जा/किश्त चुकाने के लिए वह अपने रिश्तेदारो पहचानवालों से और कर्जा ले लिया जाता है जिसके कारण बाद में मध्यम वर्ग और मजदुर वर्ग के परिवार में लड़ाई झगड़ा, घरेलु हिंसा जैसे गंभीर परिस्थिति निर्मित हो जाती है और ऐसे में कुछ लोग घर छोड़ कर चले जाते है, आत्महत्या का प्रयास करना और कुछ लोगो के द्वारा इस काम को अंजाम दिया जा चूका है | ऐसी परिस्थिति में माननीय महोदय जी से आग्रह कर ऐसे माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर नियम विरुद्ध लोन बाटने के कार्यो पर अंकुश लगाने और उक्त कंपनियों को यह दिशा निर्देश जारी कर दबाव पूर्वक वसूली न किया जाए ताकि मध्यम वर्गीय और मजदुर वर्गीय के परिवार को बिखरने से बचाया जा सके |
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
निकाय चुनाव की घोषणा होते ही सरकारी नियुक्तियों और तबादलों पर लगेगी रोक
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-बालोद के गुंडरदेही मंडल अध्यक्ष की हथकड़ी वाला फोटो वायरल
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news