नई दिल्ली. देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन है? किस सीएम के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है? इस तरह के सवाल आम जनता के बीच उत्सुकता बढ़ाते हैं। अब जब देश में बैक-टू-बैक हो रहे विधानसभा चुनावों और 2024 आम चुनावों की तैयारियों के बीच इस तरह के सवाल फिर चर्चाओं में आ गए हैं। बुधवार को जारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की रिपोर्ट में इनके जवाब मिल गए हैं।
‘भारत के 28 राज्य विधानसभाओं और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों का विश्लेषण 2023’ नाम की रिपोर्ट के अनुसार, देश के CMs की औसतन संपत्ति 33.96 करोड़ रुपये है। साथ ही 30 मुख्यमंत्रियों में से 29 करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे पहला नाम आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी का है। जबकि सबसे कम संपत्ति घोषित करने वालों में पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं।
मुख्यमंत्री राज्य घोषित संपत्ति
जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश 510.38 करोड़ रुपये
पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश 163.50 करोड़ रुपये
नवीन पटनायक ओडिशा 63.87 करोड़ रुपये
नेफ्यू रियो नगालैंड 46.95 करोड़ रुपये
एन रंगास्वामी पुडुचेरी 38.39 करोड़ रुपये
के चंद्रशेखर राव तेलंगाना 23.55 करोड़ रुपये
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ 23.05 करोड़ रुपये
हिमंत बिस्वा सरमा असम 17.27 करोड़ रुपये
मेघालय कोनराड संगमा 14.06 करोड़ रुपये
माणिक साहा त्रिपुरा 13.90 करोड़ रुपये
एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र 11.56 करोड़ रुपये
प्रमोद सावंत गोवा 9.37 करोड़ रुपये
बसवराज बोम्मई कर्नाटक 8.92 करोड़ रुपये
एमके स्टालिन तमिलनाडु 8.88 करोड़ रुपये
हेमंत सोरेन झारखंड 8.51 करोड़ रुपये
भूपेंद्र पटेल गुजरात 8.22 करोड़ रुपये
सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश 7.81 करोड़ रुपये
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश 7.66 करोड़ रुपये
अशोक गहलोत राजस्थान 6.53 करोड़ रुपये
पुष्कर धामी उत्तराखंड 4.64 करोड़ रुपये
प्रेम सिंह तमांग सिक्किम 3.89 करोड़ रुपये
जोरमथंगा मिजोरम 3.84 करोड़ रुपये
अरविंद केजरीवाल दिल्ली 3.44 करोड़ रुपये
नीतीश कुमार बिहार 3.09 करोड़ रुपये
भगवंत मान पंजाब 1.97 करोड़ रुपये
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश 1.54 करोड़ रुपये
एन बीरेन सिंह मणिपुर 1.47 करोड़ रुपये
मनोहर लाल खट्टर हरियाणा 1.27 करोड़ रुपये
पिनराई विजयन केरल 1.18 करोड़ रुपये
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल 15 लाख रुपये
रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी ने 510 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। जबकि, बनर्जी की कुल संपत्ति 15 लाख रुपये हैं। सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वालों में दूसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश सीएम पेमा खांडू (163 करोड़ रुपये), ओडिशा सीएम नवीन पटनायक (63 करोड़ रुपये है।)
सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले सीएम की लिस्ट में केरल के पिनराई विजयन (1 करोड़ रुपये) दूसरे और हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर (1 करोड़ 27 लाख) के साथ तीसरे स्थान पर हैं। देश में ऐसे 3 सीएम हैं, जिनकी संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जबकि, 10 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति वाले सीएम की संख्या 8 है। 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच संपत्तियों वाले 18 सीएम हैं।