राजस्थान रॉयल्स के सिर सजा नंबर 1 का ताज, टॉप 4 में…

नई दिल्ली. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार रात महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में 3 रनों से हराकर आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया है। राजस्थान की यह सीजन 16 मैं चार मैचों में तीसरी जीत है। केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी अभी तक इस सीजन 3 मैच जीते हैं, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से राजस्थान की टीम के सिर नंबर 1 का ताज सजा है। वहीं एमएस धोनी की सीएसके इस हार के बाद भी नंबर 5 पर है। चेन्नई की यह इस सीजन की दूसरी हार है।

आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल के टॉप 4 की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के अलावा इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस शामिल है। आरआर और एलएसजी के 6-6 अंक है, वहीं केकेआर और जीटी के पास 4-4 प्वाइंट्स है। इस टूर्नामेंट में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र ऐसी टीम है जो अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है।

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रन रेट
RR 4 3 1 0 0 6 +1.588
LSG 4 3 1 0 0 6 +1.048
KKR 3 2 1 0 0 4 +1.375
GT 3 2 1 0 0 4 +0.431
CSK 4 2 2 0 0 4 +0.225
PBKS 3 2 1 0 0 4 -0.235
RCB 3 1 2 0 0 2 -0.800
MI 3 1 2 0 0 2 -0.879
SRH 3 1 2 0 0 0 -1.502
DC 4 0 4 0 0 0 -1.576

रोमांचक रहा सीएसके वर्सेस आरआर मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जोस बटलर के अर्धशतक के दम पर आरआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 175 रन लगाने में कामयाब रही थी। इस स्कोर के सामने चेन्नई 20 ओवर में 172 ही रन बना पाई। धोनी और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने अंत में टीम को जीताने की पूरी कोशिश की, मगर वह विफल रहे। आरआर ने यह मैच 3 रनों से जीता।

More From Author

आखिरकार ओटीटी रिलीज के लिए तैयार वरुण धवन की ‘भेड़िया’ और ऋतिक-सैफ स्टारर ‘विक्रम वेधा’

कोर्ट के सख्त होने के बाद भी हेट स्पीच पर लगाम क्यों नहीं, शांति के टापू में अशांति किसने फैलाई ज़ाकिर घुरसेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

city24x7.news founded in 2021 is India’s leading Hindi News Portal with the aim of reaching millions of Indians in India and significantly worldwide Indian Diaspora who are eager to stay in touch with India based news and stories in Hindi because of the varied contents presented in an eye pleasing design format.