MANORANJAN NEWS : सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा के साथ ही वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया की ओटीटी रिलीज का इंतजार है। ऐसे में अब फैन्स के लिए गुड न्यूज आई है और दोनों फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ गई है।
कब और कौनसे ओटीटी पर देख पाएंगे भेड़िया
फिल्म भेड़िया भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म को पसंद किया था। वरुण धवन पहली बार कुछ ऐसा करते नजर आए थे। वहीं कृति सेनन संग उनकी कैमिस्ट्री को भी खूब सराहा गया था। बता दें कि वरुण धवन, कृति सेनन और अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म भेड़िया, 21 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। फिल्म को आप जियो सिनेमा पर देख पाएंगे।
कौनसे ओटीटी पर दस्तक देगी विक्रम- भेड़िया
एक और जहां भेड़िया की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है तो दूसरी ओर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा के ओटीटी प्रीमियर की भी डेट सामने आ गई है। इस फिल्म को आप 8 मई को जियो सिनेमा पर देख पाएंगे। बता दें कि भेड़िया और विक्रम वेधा के ओटीटी रिलीज का लंबे वक्त से दर्शकों को इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है।
विक्रम वेधा और भेड़िया का कलेक्शन
गौरतलब है कि 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78.66 करोड़ रुपये था। फिल्म में सैफ अली खान, ऋतिक रोशन के साथ ही राधिका आप्टे भी नजर आई थीं। ये फिल्म आर माधवन और विजय सेतुपति की फिल्म विक्रम वेधा का रीमेक थी। वहीं दूसरी ओर बात भेड़िया की करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा थी। फिल्म में वरुण- कृति सेनन लीड रोल में थे।