रायपुर . गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘जीरो बनही हीरो’ का फर्स्ट लुक बुधवार को होटल वेलिंगटन में लॉन्च किया गया। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा ने बताया, फिल्म एंटरटेनमेंट का डबल डोज है। साथ ही समाज के लिए एक संदेश देने वाली है। आज के दौर में युवा भटकाव में है, उन्हें भी एक राह दिखाएगी। इसकी शूटिंग हमने रायपुर के अलावा देवबलौदा और मैनपाट में की है।
इस में फिल्म अहम् किरदार निभाएंगे मन कुरैशी भूमिका दास, किसन सेन- पूनम साहू, पूरन किरी, अंजली चौहान, अजय पटेल, आर मास्टर-मनीषा वर्मा, विक्रम राज, नीरज उके, नकुल महलवार, नवल दास मानिकपुरी, अनुसुइया मानिकपुरी, राखी सिंह, शालू, विनायक अग्रवाल ।
इस फिल्म में संगीत कर हैं – – गीत – विष्णु कोठारी, संगीत तरुण श्याम, म्यूजिक अरेंजर प्रफुल बहरा, गायक – सुनील सोनी, नमामी दत्त, बॉबी अनुसुइया आरजे ।
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा, सिनेमेटोग्राफर & प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह क्रिएटिव डायरेक्टर आदिश कश्यप, एसोसिएट डायरेक्टर पंकज यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर लता तिवारी और अनुनय शमी। आर्ट डायरेक्टर अरुण यादव। बीजीएम- सोमदत्त पंडा, एक्शन- मधु अन्ना हैदराबाद, कोरियोग्राफर-एसके गुप्ता जाय मुंबई, नंदू तांडी, चंदन दीप, मेकअप- समीर मुंबई। लाइट- बाबू भाई। पोस्टर डिजाइनर नायक स्टूडियो जोडिशा, स्टील फोटोग्राफर प्रेम निषाद।