रायपुर. भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत वर्ष में स्थापित एवं प्रस्तावित पर्यटन हॉस्पिटालिटी इकाइयों का निधि प्लस पोर्टल,भारत सरकार के द्वारा घोषित डिजिटल इंडिया तथा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों के पंजीयन का प्रयास भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत वर्ष में स्थापित एवं प्रस्तावित पर्यटन हॉस्पिटालिटी इकाइयों का निधि प्लस पोर्टल (www.nidhi.tourism.gov.in) में पंजीयन किया जा रहा है। यह पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा घोषित डिजिटल इंडिया तथा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत विभिन्न इकाईयों के पंजीयन का प्रयास है, जिसमें होटल / मोटल / रिसॉर्ट / होमस्टे / बेड एवं ब्रेकफास्ट / ट्रेवल एजेंट टूर ऑपरेटर / टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर / रेस्टोरेंट इत्यादि की विस्तृत जानकारी ऊपर दिए गए वेबसाइट पर उपलब्ध होगें।
इस संबंध में भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय के द्वारा नियुक्त केन्द्रीय नोडल संस्थान IITTM ग्वालियर एवं Quality Council of India के द्वारा कल दिनांक 13/04/2023 को दोपहर 1.00 बजे से 2.00 बजे के मध्य ऑनलाईन बैठक आयोजित की जा रही है। जिले में पर्यटन एवं हॉस्पीटालिटी क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थानों को उक्त वेबसाइट में पंजीयन के संबंध में जानकारी दी जायेगी। इस ऑनलाईन बैठक में सहभागिता हेतु छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट www.chhattisgrhtourism.in पर लिंक उपलब्ध है।