नई दिल्ली. गुरुवार रात पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 18वे मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी फेरबदल देखने को मिले हैं। सीजन 16 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में शुभमन गिल की एंट्री हो गई है। हालांकि गुजरात के खिलाफ फ्लॉप शो के बावजूद शिखर धवन के सिर ऑरेंज कैप सजी हुई है। वहीं आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, अल्जारी जोसेफ ने तो टॉप 5 में जगह बनाई है, वहीं राशिद खान टॉप 2 में पहुंच गए हैं।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप पर 233 रनों के साथ मौजूद हैं। गब्बर का बल्ला इस सीजन जमकर बोल रहा है। अभी तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 116.50 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं इस सूची में डेविड वॉर्नर और जोस बटलर दो अन्य ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीजन 200 रन का आंकड़ा पार किया है।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
शिखर धवन- 233
डेविड वॉर्नर- 209
जोस बटलर- 204
ऋतुराज गायकवाड़- 197
शुभमन गिल- 183
वहीं बात पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाजों की करें तो, पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 विकेट चटकाकर राशिद खान 9 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के नाम है जिन्होंने इस सीजन अभी तक सर्वाधिक 10 विकेट चटकाए हैं। पूरे सीजन इन दोनों स्पिनर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 10
राशिद खान- 9
मार्क वुड- 9
अल्जारी जोसेफ- 7
अर्शदीप सिंह- 7