रायपुर. रायपुर जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष शान्तनु झा के नेतृत्व में सैकड़ो एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रतियोगिता प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की पहली पसंद नालंदा परिसर लाइब्रेरी पहुंचे जहां व्याप्त समस्या को लेकर प्रबंधन से चर्चा करनी चाही परंतु वहां के प्रबंधन और मुख्य लाइब्रेरी अधिकारी मंजुला जैन के द्वारा टालमटोल करने की कोशिश की जाने लगी,जिसके पश्चात सभी छात्र लामबंद होकर नालंदा प्रबंधन के खिलाफ एकजुट हो कर धरने पर बैठ गए।
श्री शान्तनु झा ने आगे बताया कि नालंदा परिसर लाइब्रेरी छात्रो को सुविधा देने बनाई गई है पर इस लाइब्रेरी में सुविधाओं के नाम पर छात्र सजा भोग रहे हैं,गर्मी का महीना आए लगभग डेढ़ महीने से ऊपर हो पर आज दिनांक तक एयर कंडीशनर खराब हैं पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था नहीं है वाईफाई नेटवर्क ऑफ रहता है बाथरूम में मूलभूत सुविधाएं नहीं है कंप्यूटर एवं लाइब्रेरी की डिजिटल उपकरण खराब हो चुके हैं युवाओं को बैठने के लिए न जगह है न ही नालंदा प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। साथ ही नालांद लाइब्रेरी में अध्यनरत युवाओं ने मुख्य पुस्तकालय अधिकारी मंजुला जैन के खिलाफ भी जमकर आक्रोश व्यक्त किया साथ ही उनके भेदभाव पूर्ण व्यवहार की वजह से उनको नालांदा प्रबंधन से हटाने की मांग नालंदा नोडल अधिकारी श्री केदार पटेल से करते हुए ज्ञापन सौप,ज्ञापन के जवाब में श्री पटेल ने 7 दिनों के भीतर सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने एवम मंजुला जैन से लिखित में जवाब लेने का आश्वासन सैकड़ो अध्यनरत युवाओं के सामने दिया।
ज्ञापन देने मुख्य रूप से शान्तनु झा,सूरज साहू,विनय साहू,निखिल बघेल,आकाश देवांगन,डिकेश सिंहा,भूपेंद्र बावनकर सहित सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता एवम नालंदा लाइब्रेरी के अध्यनरत छात्र एवम युवा शामिल हुए।