उमेश पाल मर्डर केस मामले में माफिया अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद शनिवार को उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. करार-मसारी कब्रिस्तान में असद के शव को दफना दिया गया. असद की कब्र उसके दादा और दादी के बगल में ही खोदी गई है. वहीं अब अतीक अपने बेटे के जनाजे में नहीं पहुंच पाया है. वहीं पुलिस जनाजे में पहुंची दो महिलाओं से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि अतीक के बेटे असद की कब्र कसारी मसारी कब्रिस्तान में खोदी गई है. वहीं उसके जनाजे में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आई. महिला पुलिसकर्मी जनाजे में आईं दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता भी गिरफ्तारी की डर से असद का चेहरा देखने नहीं पहुंच सकी. हालांकि पुलिस को उम्मीद थी कि बुर्के की आड़ में शाइस्ता जनाजे में पहुंच सकती है, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक के चकिया स्थित घर से पुलिस ने बुर्का पहने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। उनके कद काठी बिल्कुल शाइस्ता से मिलते जुलते हैं. ये महिलाएं असद के जनाजे में शामिल होने की जिद पर अड़ी थीं. पुलिस द्वारा आईडी मांगने पर भी उन्होंने आईडी नहीं दिखाई. पुलिस इन महिलाओं से पूछताछ कर रही है और बताया जा रहा है कि जल्द ही ये सामने आ जाएगा कि दोनों महिलाएं कौन हैं.