प्रयागराज. गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज लाए जाने से पहले अतीक अहमद के घर के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. पुलिस असद औऱ गुलाम के शव लेकर पहुंची चुकी है. दोनों के शव को लेकर पुलिस प्रयागराज पहुंची. झांसी से प्रयागराज असद-गुलाम का शव लाया गया. कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा. कब्रिस्तान के आस-पास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
पुलिस शव को सीधे कब्रिस्तान लेकर जाएगी. असद का शव घर लेकर नहीं जाया जाएगा. सुरक्षा कारणों के चलते शव घर नहीं जाएगा. अतीक के घर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इलाके में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. 25 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में असद और गुलाम के शव को प्रयागराज लाया जा रहा है.
पुलिस ने चकिया तिराहे से कब्रिस्तान तक बैरिकेडिंग के लिए रात से ही तैयारी शुरू कर दी थी. इन तैयारियों के बावजूद असद के जनाजे में अतीक के शामिल होने पर सस्पेंस अभी भी बना है. अतीक ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी है, जिसपर आज सुनवाई है.