प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म LinkedIn आपके वेरिफेशन के लिए आपकी पहचान और आप कहां काम करते हैं उस संगठन को वेरिफाई करने के लिए नए तरीके लेकर आया है. यह सर्विस लिंक्डइन मेंबर्स के लिए फ्री है. लिंक्डइन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कंपनी आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए तीन अतिरिक्त तरीके शुरू कर रही हैं और आप कहां काम करते हैं. उनका मानना है कि लिंक्डइन पर सभी के लिए वेरिफिकेशन होना चाहिए, इसलिए हर किसी के लिए सर्विस उपलब्ध होगी और सभी सदस्यों के लिए मुफ्त होगी.
लिंक्डइन ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया है कि यूजर्स की प्रोफाइल को तीन कैटेगरी में वैरिफाई किया जा रहा है. इसमें वर्क ईमेल वैरिफिकेशन, ID वैरिफिकेशन और वर्कप्लेस वैरिफिकेशन शामिल है. लिंक्डइन यूजर की प्रोफाइल जिस भी कैटेगरी में वैरिफाई होगी, उसकी प्रोफाइल में चेक मार्क के साथ कैटेगरी दिखाई देगी. आइए तीनों वैरिफिकेशन कैटेगरी के बारे में विस्तार से जानते हैं.
लिंक्डइन पर कैसे करें वेरिफाई
लिंक्डइन प्रोफाइल पर एक हरे और नीले चेक के साथ वेरिफाई को हाइलाइट करेगा, लेकिन ऐसा नहीं लगता है कि लिंक्डइन में आपके नाम के आगे दिखाई देने वाले बैज की पेश करेंगे. कंपनी ईमेल के माध्यम से वेरिफिकेशन अब सभी लिंक्डइन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, बशर्ते वे उन 4,000 से अधिक कंपनियों में काम करते हों, जो समर्थित है. Microsoft Entra वेरिफिकेशन सबसे पहले अप्रैल के अंत में 2 मिलियन LinkedIn सदस्यों के लिए शुरू हो रहा है.
इस कैटेगरी में लिंक्डइन यूजर्स वर्किंग कंपनी की ओर से दी गई ईमेल-ID के जरिए अपने प्रोफाइल को वैरीफाई करा सकते हैं. हालांकि, इस प्रोसेस के जरिए अभी उसी कंपनी के यूजर्स अपने अकाउंट को वैरिफाई करा सकते हैं जो कंपनी लिंक्डइन के वर्क ईमेल वैरिफिकेशन लिस्ट में शामिल हैं. लिंक्डइन की ओर से बताया गया है कि वह लगातार कंपनियों को इस लिस्ट में शामिल कर रहा है.
सरकार की ओर से दी गई ID के जरिए लिंक्डइन यूजर्स अपनी प्रोफाइल को वैरिफाई करा सकते हैं. ये सर्विस कंपनी थर्ड पार्टी सर्विस प्रोबाइडर CLEAR के जरिए दे रही है. अभी इस प्रोसेस के जरिए अमेरिका के वो लोग अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल को वैरिफाई करा सकते हैं, जिनके पास सरकार की ओर से इश्यू किया गया ID कार्ड और US का फोन नंबर है.
माइक्रोसॉफ्ट एन्ट्रा या माइक्रोसॉफ्ट की पार्टनशिप कंपनियों में काम करने वाले लोग इस कैटेगरी में अपने लिंक्डइन प्रोफाइल को वैरिफाई करा सकते हैं. वर्कप्लेस वैरिफिकेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट के एन्ट्रा वैरिफाइड ID प्लेटफॉर्म का यूज करके प्रोसेस किया जाता है. बता दें कि यह सर्विस अभी भारत में शुरू नहीं हुई है. लेकिन कंपनी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही इसे ग्लोबल स्तर पर सभी लिंक्डइन यूजर्स के लिए प्रोवाइड किया जाएगा.