रायपुर (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी आज डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर पं. सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्र.42 अंतर्गत भीम नगर में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर भीम नगर से निकाली जा रही भव्य शोभा यात्रा में शामिल होकर आयोजन में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की कामना थी कि संवैधानिक संस्थाएं वंचित लोगों के लिए अवसरों का रास्ता खोले और उन्हें लोकतंत्र में हिस्सेदार बनाए। राष्ट्रीय एकता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है। जब भी बाबा साहब की बात आती है तो आरक्षण को लेकर चर्चा होती है। जबकि डॉ. आंबेडकर की सोच आरक्षण के मक़सद को लेकर यह था कि वंचित जातियों को महसूस हो कि देश में मौजूद अवसरों में उनका भी हिस्सा है और देश चलाने में उनका भी योगदान है। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी के साथ प्रवीण सहारे, निशांत सिंघाड़े, संदीप बंसोड़, रवि बोरकर, गौतम उईके, विमला जाउलकर, वैशाली रंगदारी, राजश्री बोरकर, अरूणा सहारे, कल्याण साहू, डोमेश शर्मा सहित काफी संख्या में आमजनों ने सम्मिलित होकर इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया।
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
गोमगुड़ा में स्थापित किया गया नया कैंप
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ा
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
राज्य उपभोक्ता आयोग रोज प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निपटारा कर रहा
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news