रायपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर चार्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत वार्ड पार्षद द्वीपात मत पटेल ने कहां की मौवा विधानसभा रोड में स्थित माडिया तालाब है जो पिछले कुछ वर्षों से तालाब का पानी गंदा वाह खूबियों से भरा हुआ च परी के गंदा पानी निकालता है वह तालाब में जा रहा था जिसे पानी प्रदूषित हो रहा था जिससे दशगात्र कार्यक्रम में ऐसा परेशानी होती
रहती है पार्षद दोपति हेमंत पटेल ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तलाच सौंदर्यकरण की मांग की है राशि लगभग बनाएं मुताबिक 42 लाख राशि मुक्त हुई है तथा पार्षद द्वीपति हेमंत पटेल ने कहा की यह राशि कम है तथा यह जो तलाब रोड में स्थित है स्मार्ट सिटी के अंदर सौंदर्यीकरण में राशि ज्यादा लग रही है तथा उन्होंने मांग की एक करोड़ राशि स्वीकृत करने के लिए मीडिया के माध्यम से कहा की यह तालाब पर्यटन के लिए बढ़िया रहेगा और स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सौंदर्यकरण होगा उन्होंने कहा की में इस तालाब को ऐसा सौंदर्यकरण करना चाहता हूँ की लगे अन्य तालाबों जैसे राजधानी में जो तालाब है पर्यटन एवं जैसे पब्लिक प्लेस का आकर्षण का केंद्र रहे तथा श्री द्रोपति हेमंत पटेल ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राशि को बढ़ाने की मांग की।