IPL 2023: आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी की बात तो सभी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उसका टीम प्रबंधन कैसा है. इस बात का खुलासा सीएसके के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले किया. जडेजा ने कहा कि सभी को समान सम्मान और मुश्किल समय के दौरान खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति सीएसके के प्रबंधन का मजबूत पक्ष है जिसके कारण टीम ने चार आईपीएल खिताब जीते.
बता दें कि, पिछले सत्र टूर्नामेंट के पहले चरण के दौरान सीएसके की अगुआई करने वाले जडेजा को वांछित नतीजे नहीं मिले और करिश्माई कप्तान धोनी ने उनकी जगह ली. पता चला था कि कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा थोड़ा निराश थे और इस तरह की अटकलें थी कि वह फ्रेंचाइजी को छोड़ना चाहते हैं लेकिन मौजूदा सत्र शुरू होने से काफी पहले ही सभी मतभेद सुलझा लिए गए. जडेजा के अनुसार, सीएसके प्रबंधन और मालिक एन. श्रीनिवासन कभी किसी भी खिलाड़ी पर कोई दबाव नहीं डालते.
जडेजा ने कहा कि सीएसके के साथ 11 वर्ष बाद भी उनका वही रवैया है. जब आप प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तब भी वे आपको बुरा महसूस नहीं होने देते. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि टीम में कोई छोटा या बड़ा नहीं है और उन्होंने कभी महसूस नहीं किया कि किसी विशेष खिलाड़ी के लिए कोई पूर्वाग्रह है. सीनियर और जूनियर जैसी कोई चीज नहीं है. यहां तक कि अंडर-19 के किसी भी युवा खिलाड़ी को अन्य सीनियर खिलाड़ियों की तरह ही सम्मान मिलता है. कोई दबाव नहीं है.