सरकार को सोची-समझी साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश बीजेपी कार्यकर्त्ता द्वारा की जा रही है। लेकिन, इससे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार गरीबों के उत्थान ही नहीं बल्कि सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। जनता सबकुछ देख रही है और ऐसे साजिशकर्ता का जनता ही जवाब देगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मे सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है और विकास में अवरोध पैदा करने वाले जनता के दुश्मन हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं का स्तर इतना गिर गया है कि वह दारु भट्टी से ओवर रेट में दारू बेच के पैसा कमा कर सरकार चलाने की बात कह रहे हैं जी दारू को 120 रुपय का बताया जा रहा है वर्तमान रेट उसका 150 हीं है रेट बढ़ने के बाद पुराने रेट लिस्ट के ऊपर डेढ़ सौ का टैग लगाया गया है जो की नियमानुसार पूरी तरहा से सही है यह सब सरकार व आबकारी अधिकारी वह दारू दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों को बदनाम करने की साजिश है?आज एक बीजेपी कार्यकर्त्ता ने एक विडिओ जारी कर फाफाडीह , खमतराई ,और भनपुरी तीनो भट्टी पर सीधा – सीधा आरोप लगाया की 30, 30, रुपए ओवर रेट लिया जा रहा है जो की पूरी तरह गलत है?
You May Also Like
Posted in
छत्तीसगढ़
धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने युवक की बेदम की पिटाई, हुई मौत
Posted by
Admin
Posted in
छत्तीसगढ़
पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी अपने ही साथी की हत्या
Posted by
Admin
More From Author
Posted in
राष्ट्रीय
नया शोध भारत की नदी जोड़ो परियोजना पर नए संदेह पैदा करता है
Posted by
city24x7.news