राजधानी के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 21 लोगों की जलने से मौत हो गई है, जबकि 71 लोगों को बचा लिया गया है. हादसा इतना भयानक था कि आग की लपटें और धुआं देख लोगों की चीख निकल गई. आनन फानन में घटना की जानकारी कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी गई.
दरअसल, पूरा मामला चीन की राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल का है. हादसे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह घटना बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में हुई. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि देखने वालों के भी होश उड़ गए. अस्पताल की खिड़कियों से आग की लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रहा था. वहीं, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. यहां तक कि कुछ लोग अस्पताल की खिड़कियों से कूदने को भी तैयार थे.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह घटना दोपहर के समय की है. अभी तक हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है.