इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें किसानों के लिए वो सब करती है जिससे की किसानों को फायदा हो और वो परेशान ना हो। ऐसे में ही केंद्र सरकार की एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
यह आर्थिक सहायता हर साल तीन किस्तों के माध्यम से किसानों के खाते में पहुंचती है। अब तक किसानों के खाते में 13 किस्त जा चुकी है और किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है। वहीं भारत सरकार भी जल्द ही किसानों के खाते में 14वीं किस्त जारी करने की तैयारी कर रही है।
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत सरकार 14वीं किस्त के पैसों को मई या जून महीने में जारी कर सकती है। वैसे अभी तक सरकार की और से इसकों लेकर कोई बयान या फिर आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।